सम्पादक :- दीपक मदान
आगामी लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता बनाये रखने हेतु एस.ओ.जी तथा कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इसी क्रम में दिनांक 07.04.24 को अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एस.ओ.जी.तथा कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त नितेश चंद टम्टा उर्फ़ किस्सू पुत्र अशोक लाल टम्टा निवासी ग्राम बंदर खंड गौचर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली ,उम्र 22 वर्ष को 6.20 ग्राम स्मैक के साथ गौचर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0-16/24, धारा-8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया है
अवैध मादक पदार्थों एवं कार्यों के विरुद्ध जनपद चमोली पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है।
चमोली पुलिस का आप सभी से निवेदन है कि कृपया अपने आस-पास इस तरह नशे में लिप्त रहने वाले व नशे का कारोबार कर नवयुवकों को नशे की लत लगाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
नाम पता अभियुक्त
नितेश चंद टम्टा उर्फ़ किस्सू पुत्र अशोक लाल टम्टा निवासी ग्राम बंदर खंड गौचर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली ,उम्र 22 वर्ष
बरामदगी का विवरण- 6.20 ग्राम स्मैक
कीमत- 1,86,000/- रूपये
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 मानवेंद्र गुसांई चौकी प्रभारी गौचर
2-उ0नि0 ध्वजवीर सिंह प्रभारी एस.ओ.जी.
3-हे0कां0 102 दीवान सिंह (चौकी गौचर)
4-कानि. सलमान खान (एस.ओ.जी.)
2-कानि0 रविकांत (एस.ओ.जी)