December 24, 2024 4:30 am

December 24, 2024 4:30 am

पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट में एक अभियुक्त को 01 माह के लिए किया जिला बदर।

सम्पादक :- दीपक मदान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु लड़ाई झगड़ा लोगों को डराने धमकाने वाले पेशेवर अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के अनुपालन में न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में अभियुक्त गुलजार पुत्र लियाकत निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार को थानाध्यक्ष पथरी द्वारा उपनिरीक्षक विपिन कुमार मय कर्म0गण के द्वारा टीम गठित कर न्यायालय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर 08.04.2024 को जनपद हरिद्वार की सीमा से जनपद बिजनौर की सीमा में छोड़ा गया हिदायत दी गई की 01माह तक जिला हरिद्वार की सीमा के अंदर प्रवेश वर्जित है ।
न्यायालय के आदेश का उल्लंघन हुआ तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नाम पता अभियुक्त
गुलजार पुत्र लियाकत निवासी गाडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
1-उप निरी.विपिन कुमार
2- का0 491 सुखविंदर सिंह
3- का0 180 दीपक चौधरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *