December 23, 2024 9:24 pm

December 23, 2024 9:24 pm

पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया चोरी का खुलासा, चोरी किये गये पशु बरामद।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 12.04.2024 को राधेश्याम पाण्डेय S/O स्व0 दुर्गा पाण्डेय हाल निवासी पाण्डेय फार्म हाउस लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जि0 हरिद्वार द्वारा दि0 11.04.24 की रात्रि में डेरे से एक कटरा व एक कटरी को इमरान निवासी बन्दरजूड़ व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना बुगावाला पर लिखित तहरीर दी गयी जिस आधार पर थाना पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये अभि0गणों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा अभि0गणों के संभावित स्थानों पर जगह-जगह दबिश दी गयी, मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर सुरागरसी/ पतारसी/ CCTV कैमरों की मदद से दि0 12.04.2024 को 24 घंटे के अंदर आरोपी इमरान पुत्र सत्तार नि0 लालवाला मजबता बन्दरजूड थाना बुग्गावाला को चोरी किये गये कटरा व कटरी के साथ रायघाटी पुल से बन्दरजूड जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/34 भादवि की बढोत्तरी की गई l फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं l

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता – इमरान पुत्र सत्तार नि0 लालवाला मजबता बन्दरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार

बरामद माल- एक कटरा उम्र 1 ½ वर्ष, एक कटरी उम्र करीब 2 वर्ष

पुलिस टीम –
उ0नि0 प्रवीण बिष्ट थाना बुग्गावाला ।
कानि0 1295 मोहित थाना बुग्गावाला ।
कानि0 848 विकास थाना बुग्गावाला ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *