December 24, 2024 1:36 am

December 24, 2024 1:36 am

52 पव्वे माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ 01शराब तस्कर को धर दवोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में दिनांक 13/04/2024 को मुखवीर खास की सूचना पर अभियुक्ता कान्ति देवी पत्नी स्वर्गीय कल्लू निवासी जगजीतपुर निकट छतरी वाला कुआं थाना कनखल जनपद हरिद्वार को 52 पव्वे माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ सेक्टर 2 बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्ता के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 372/2024 धारा 60 आवकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम गिरफ्तार अभियुक्ता
कान्ति देवी पत्नी स्वर्गीय कल्लू निवासी जगजीतपुर निकट छतरी वाला कुआं थाना कनखल जनपद हरिद्वार
बरामदगी
1-52 पव्वे माल्टा मसालेदार देश शराब
पुलिस टीम
1-म0का0 427 जयमाला
2-म0का01543 पूनम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *