सम्पादक :- दीपक मदान
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियो द्वारा लोकतंत्र का महापर्व पर एनएसएस के स्वयं सेवियों द्वारा
अलग-अलग पोलिंग बूथ पर अपनी सेवा से विकलांग व दिव्यांग, वृद्ध जन की सेवा भाव से मतदान करने में मदद कर रहे हैं, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने छात्राओं को अनुशासित रहकर कार्य करने का आवाहन किया।
कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व मे सभी स्वयंसेवी बड़े ही मनोयोग से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति डाल रहे हैं कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकार का छोटा सा प्रयास कर हम सभी राष्ट्र निर्माण में अपने भागीदारी कर राष्ट्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार के
कार्यों से स्वयं सेवियों के अंदर भी राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है मतदान स्थल पर स्वयं सेवियों को देखकर जिला समाज कल्याण अधिकारी शालिनी ,पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने छात्र का उतसाहवर्धन किया और कहा कि आप लोगों का कार्य राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय हैं इस अवसर पर स्वयंसेवी पायल, जिज्ञासा, कन्हैया, अनुष्का, तनिष्क ,दिव्यांशु, पीयूष ,पीयूष शर्मा ,गरिमा ,संस्कृति ,तृप्ति दुबे,शिवम, अदित्य, विराट,आदि सभी स्वयंसेवियों ने प्रतिभा किया।