सम्पादक :- दीपक मदान
महानगर व्यापार मंडल चुनावी चर्चा पर महानगर कार्यालय देवपुरा पर व्यापारियों द्वारा चुनावी चर्चा पर कई विषयों पर चर्चा हुई। जिसमे जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि महानगर व्यापार मंडल द्वारा लगातार जनता से अधिकतम मतदान की अपील की गई थी लेकिन गर्मी , सुबह 8 की जगह 7 और शाम का समय 6 से 5 करना एवं अन्य कारणो से मतदान प्रतिशत कम रहा जो भविष्य के लिए विचारणीय है कि इस लोकतंत्र के महोत्सव पर भी जनता को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन को ध्यान देना होगा जिससे मत प्रतिशत बड़े और देश में मजबूत लोकतंत्र की चुनी सरकार बने। चर्चा पर व्यापारियों ने सभी निष्कर्षों गुना भाग के आधार पर भाजपा प्रत्याशी को जनता का आशीर्वाद मिलता बताया जिस तरह राष्ट्रहित में मतदान हुआ उससे भाजपा को मजबूती मिलती देखी जा रही है। लेकिन आगामी निकाय चुनाव पर चुनाव आयोग को जनजागरण पर विशेष ध्यान देना होगा। महानगर महामंत्री नाथीराम सैनी एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि उत्साह और जोश इस चुनाव में देखने को कम मिला उसकी क्या वजह रही उस पर चुनाव आयोग को भविष्य में सोचना चाहिए कि जनता को वोट के लिए जागरूक करना बेहद आवश्यक है जिसके लिए आगामी चुनावों के लिए अभी से कुछ शुरुवात होनी चाहिए कि कैसे वोटर घरों से निकलकर मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं जिससे एक मजबूत लोकतंत्र जिंदा रहे। वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि वोटिंग के प्रति हमे घर घर जाकर जनता को जागरूक करना चाहिए जिसकी कुछ कमी सभी जगह रही लेकिन फिर भी अनुमान जो मतदान प्रतिशत रहा उसमे विश्लेषण करे तो कही न कही भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है नए वोटरों में युवाओं में बुजुर्गो में मोदी फैक्टर का जादू चला जिससे हरिद्वार लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत की झोली में जाती दिख रही है। बाकी जनता का आशीर्वाद किसे मिला वो 4 जून को सभी के सामने आ जाएगा। चर्चा पर मुख्य रूप से सचिव सोनू चौधरी,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, अजितेश शर्मा,भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, एस एन तिवारी, अनिल कोरी, राहुल शर्मा एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।