सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 20.04.2024 को वादी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को राहुल पुत्र सीताप सिंह निवासी घेस जनपद चमोली द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने संबंधी एक प्रार्थना पत्र थाना थराली पर दिया गया। प्रकरण नाबालिग एवं महिला संबंधी होने के कारण थाना थराली पुलिस द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0-14/24, धारा-363 भादवि पंजीकृत किया गया। नाबालिग की सकुशल बरामदगी हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज की सहायता एवं कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए नाबालिग अपहृता को अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 06 घण्टे के भीतर ही जनपद टिहरी गढ़वाल थाना देवप्रयाग क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। अभियुक्त राहुल को पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला करागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 विनोद सिंह चौकी प्रभारी देवाल।
2. हो0गा0 दिगम्बर
3. म0हो0गा0 शिवानी