सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक-22.04.2024 को ग्राम नगला कुबडा में लडाई झगडे की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची व मौके पर खेत में पानी लगाने को लेकर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे 03 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा मौके पर काफी समझाया गया किन्तु नही माने व मरने मरने पर उतारू हो गये उपरोक्त प्रकरण में किसी संज्ञेय अपराध किये जाने की आशंका के दृष्टिगत उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा-151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाई की गयी।
नाम पता आरोपी
01. राजकुमार पुत्र कलीराम निवासी ग्राम नगला कुबडा थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार
02. मिन्टू पुत्र चन्द्रपाल
निवासी उपरोक्त
03. पिन्टू पुत्र चन्द्रपाल निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम
1. उप० निरी० संजय पुनिया-चौकी प्रभारी इकबालपुर
2. कानि० प्रदीप
3. कानि० देवेश