December 24, 2024 4:27 am

December 24, 2024 4:27 am

ज्वालापुर पुलिस के हाथ लगी बडी कामयाबी 02 शातिर चोरो को चोरी के सामान के साथ धर दवोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

वादी शाहबाज पुत्र स्वर्गीय इदरीश निवासी लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर दिनांक 22/04/2024 को प्रतिवादी शहवाज उर्फ भैया पुत्र शहराज व उसके साथी नाम पता अज्ञात के द्वारा वादी की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से नगर ₹25000 व विभिन्न पदार्थों के कंपनी कूपन व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 388/2024 धारा 457.380 भा0द0वि पंजीकृत किया गया। विवेचना उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी द्वारा की जा रही है। व वादी गुलजार पुत्र मसरूफ निवासी अहबाबनगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात के द्वारा वादी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर यूके 08AV -1425 दिनांक 22.4.2024 को अहबाबनगर से चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 389/2024 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। विवेचना अपर उपनिरीक्षक गम्भीर तोमर द्वारा की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल अनावरण/नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर महोदय/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा तत्काल गिरफ्तारी/अनावरण के लिए प्रभारी चौकी वीरेंद्र सिंह नेगी व अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर के नेतृत्व में टीमें गठित की गई गठित टीमों को आवश्यक दिखाई दे दिए गए। टीमों द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबीर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर संभावित स्थानों पर लगातार दविश दी गई उक्त के क्रम में दिनांक 23/04/2024 को 02अभियुक्तो को मय चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस व नगदी के साथ सेक्टर 2 बैरियर से गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411.34 भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई। दौराने पूछताछ अभियुक्त गण द्वारा बताया हम लोग नशा पत्ता करने के आदि हैं जिसे पूरा करने के लिए छोटी-मोटी चोरी करते हैं। जो पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल भी जा चुके हैं।

अभियुक्त गण को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

गिरफ्तार अभियुक्त
1-सहवाज उर्फ भैया पुत्र शहराज खान निवासी लोधा मंडी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2-शेरखान पुत्र लियाकत निवासी फकीरों वाली गली लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 397/23
धारा 379.411 भा0द0वि (बनाम शहबाज़)

बरामदगी का विवरण
1-01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर यूके-08-AV-1425 रंग सिल्वर
2-कुल नगद 2700/₹
3-13 विभिन्न पदार्थों की कंपनी के कूपन

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
3-अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर
4-का01449 दीपक चौहान
5-का0876 अंकित कवि
6-का0838 अमित गौड
7-का01394 कर्म सिंह

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *