सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 28/04/2024 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत से लड़ झगड़ कर शांति भंग करने पर 02व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त का चालान अंतर्गत धारा 107/116/151 सीआरपीसी कर आज ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त गण
1-मोहित पुत्र सतीश निवासी धीरवाली निकट भैरव मंदिर चौक कोतवाली ज्वालापुर।
2-अनुज कुमार सैनी पुत्र पवन कुमार सैनी निवासी मौ0चाकलान कोतवाली ज्वालापुर
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक गिरीश चंद
कोतवाली ज्वालापुर