सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 25-04-24 को वादी लोकेश पुत्र रकम सिंह निवासी रामनगर लखनौता झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा मकान के विवाद को लेकर अभियुक्त कुलवीर पुत्र महेन्द्र निवासी-रामनगर लखनौता झबरेडा जिला हरिद्वार व अन्य 05 के विरूद्ध लडाई-झगडा करने व पिस्टल तानने के सम्बन्ध में धारा-147,148,149,354,323,452,504,506 भादवि० पंजीकृत कराया गया था। झगडे के दौरान अभियुक्त कुलवीर का पिस्टल लहराकर दबंगई दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर SSP हरिद्वार द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त कुलवीर की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उपरोक्त क्रम में थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कुलवीर की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। आज दिनांक-28.04.2024 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कुलवीर को लखनौता क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल पिस्टल 32 बोर व 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई
गिरफ्तार अभियुक्त
01. कुलवीर पुत्र महेन्द्र निवासी-रामनगर लखनौता झबरेडा जिला हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
पिस्टल 32 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
पुलिस टीम
01. उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी – लखनौता झबरेडा
02. हे०कानि० विकास चौधरी
03. कानि० बलदेव सिंह