सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 27.04.2024 को रात्रि में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा हर की पैडी के पास चेकिंग / गस्त के दौरान कांगडा पुल के नीचे 03 व्यक्तियो को चोरी करने की योजना बनाते हुये चोरी के उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0स0-336/2024 धारा-401 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गईल
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मनोज सुनार उम्र 20 वर्ष S/O राम सिंह R/0 पंतद्वीप पार्किगं थाना कोतवाली नगर हरिद्वार।
2-अखिलेश उम्र 24 वर्ष S/O इंद्रजीत R/0 केशव बस्ती थाना डोईवाला जिला देहरादून।
3-अक्षय उम्र 22 वर्ष S/O पहल सिहं R/0 जौनपुर सूदान थाना इंन्द्रे जिला करनाल हरियाणा।
बरामदगी का विवरण
03 अदद ब्लैड कटर
पुलिस टीम-
1- अ0उ0नि0 राधाकृष्ण रतूड़ी
2- हे0का0 202 संजय पाल
3- कानि0 579 रमेश चौहान