सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में सत्र 2022-23 हाईस्कूल में 78.4% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को राज्य सरकार द्वारा कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक डॉक्टर यतीन्द्र नागयान, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल एवम विद्यार्थियों की माताओं ने सामुहिक रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवम पुष्पार्चन किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने अभ्यगतों का परिचय करवाया। डॉ0 यतीन्द्र नागयान एवम विद्यालय के
प्रधानाचार्य ने कुल 31 विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार के द्वारा ₹1000 की राशि चेक के माध्यम से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर ने कहा कि ऐसा कोई पौधा नहीं है जिससे औषधि नहीं बन सकती और ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसमें कोई गुण ना हो केवल हमें अपने माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग से अपने गुणों को पहचानना है उसके बाद हमारी सफलता के सामने कोई भी अड़चन नहीं आ सकती। आपने कहा कि कोई भी छात्र पढ़ाई तो घर पर भी कर सकता है लेकिन जो संस्कार
विद्यालय से मिलते हैं वह कहीं और नहीं मिल सकते। आपने सभी विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने के लिए कहा ताकि वह भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकें। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को संकल्प लेना चाहिए कि हम भी आने वाले अगले सत्र में कुछ ऐसा करें कि हमारे द्वारा हमारी माता का सम्मान हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी अभ्यगतों का प्रधानाचार्य ने धन्यवाद और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।