आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के भैया बहनों ने वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया। जिसमें हाई स्कूल में युसुफ सिद्दीकी 97.8% अंक प्राप्त करके प्रदेश की वरीयता सूची में नौवा स्थान एवम जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवांश श्रीवास्तव ने
96.4% अंक प्राप्त करके प्रदेश में 16 वां , अश्मित पाण्डेय तथा वंशिका दोनों ने 95.8% अंक प्राप्त करके प्रदेश में 19वां, तथा आस्था ने 94.8% अंक प्राप्त करके प्रदेश में 24वां स्थान प्राप्त किया। सत्र 2023-24 में हाई स्कूल में 150 छात्र, 82 छात्रा कुल 232 तथा इंटरमीडिएट में 61 छात्र तथा 39 छात्रा कुल 100 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 98% रहा। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 89% रहा। कक्षा 12 में राधिका ने 442 अंक(88.4%) प्राप्त करके कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त
किया है वही रोशनी तथा अमृता सिंह ने 440 अंक (88%) प्राप्त करके कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तथा शिवम सिंह ने 436 अंक(87.2%) प्राप्त करके कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्रीमान दीपक सिंघल जी , श्रीमान डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल (विद्यालय अध्यक्ष प्रेसक्लब के संरक्षक) विद्यालय प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल, विद्यालय के
वरिष्ठ आचार्य श्रीमान प्रवीण कुमार जी, जोशी जी, रूद्र प्रताप शास्त्री जी, बृजेश जी भानु प्रताप चौहान जी ,अमित कुमार आदि उपस्थित रहे । विद्यालय परिवार ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।