दिनांक 10.04.2024 को वादी द्वारा अपनी पत्नी के घर से बिना बताये कहीं चले जाने तथा काफी ढँढूखोज करने के पश्चात भी न मिलने संबंधी एक प्रार्थना पत्र कोतवाली चमोली पर आकर दिया गया। प्रकरण महिला से सम्बन्धित होने के कारण कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत की गयी । महिला की तलाश हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ ही सुरागरसी-पतारसी करते हुए गुमशुदा महिला के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश की गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयासो से दिनांक 30.04.24 को गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपनी पत्नी को सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम-
1. उ0नि0प्रशिक्षु जय सिंह राणा ।
2. म0का0 रिंकी।