December 23, 2024 1:49 pm

December 23, 2024 1:49 pm

भागीरथ बिन्दु से जल रोके जाने के कारण उतरी हरिद्वार से हरकी पोड़ी तक जल विहीन घाट कोई सुध लेने वाला नही- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

सिचाई विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नही हजारों मछलियां भी तड़प कर रही मर, गंगा घाटों पर श्रद्धालु और मोक्ष घाटों पर भी जनता परेशान। सुनील सेठी ने जिला अधिकारी से की मांग रोजाना यही है घाटों पर हालात। महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी हरिद्वार को अवगत करवाते हुए बताया कि उतरी हरिद्वार भागीरथ बिन्दु पर रोजाना जल का प्रवाह रोक दिया जाता है जिस कारण उतरी हरिद्वार श्मशान घाट से लेकर अन्य घाट जल विहीन हो जाते है । सिंचाई विभाग को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही। हजारों मछलियां भी यहां तड़प तड़प मर रही है । श्रद्धालु स्नान को परेशान होता है साथ ही दूर पहाड़ों से आने वाले मोक्ष द्वार लोग भी जल न होने से परेशान होते है सभी जानकारी के बावजूद रोजाना जिम्मेदार विभाग इन घाटों को जल विहीन कर देता है जिलाधिकारी महोदय से महानगर व्यापार मंडल जनहित में इन घाटों पर प्रयाप्त जल की मांग करता है। मांग करने वालो में मुख्य रूप से अनिल कोरी, विनेश शर्मा, भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी, राकेश सिंह, पवन पांडे, दीपक मेहता, महेश चौधरी, धर्मपाल प्रजापति, मनोज कुमार, शिवम कुमार, राजेंद्र सिंह, निशा मल्होत्रा, संजय सैनी, मयंक सैनी, पारस अग्रवाल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *