December 23, 2024 5:18 pm

December 23, 2024 5:18 pm

“श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुरक्षित चारधाम यात्रा को लेकर चमोली पुलिस है तैयार”।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनाँक-03/05/2024 को पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर स्थित सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही आगामी चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। आगामी चारधाम यात्रा को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों/ कार्य योजना की समीक्षा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश कार्मिकों को निर्गत किए गए।

???? विगत सम्मेलन में रखी गयी समस्याओं तथा दिशा-निर्देश की अध्यावधिक स्थिति की समीक्षा की गयी ।

???? महोदय द्वारा गत वर्ष श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा के दौरान आयी समस्याओं के सम्बन्ध में अधिकारियों/कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए सुझाव प्राप्त किये गये साथ ही गत वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आगमन पर उन्हें सुगम व निर्बाध यात्रा देने हेतु समर्पण और निष्ठा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि देश-विदेश व अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर यहां से जाए।

???? समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, नये पार्किंग स्थलों का चयन करने, यात्रा के दौरान जाम की स्थिति से निजात पाने हेतु अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

???? यात्रा के दौरान ड्यूटी में नियुक्त रहने वाले पुलिस कर्मियों, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को जनपद में नियुक्त एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा थानेवार आपदा उपकरणों, फर्स्ट एड, बचाव व राहत कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि पुलिस बल की कार्यकुशलता को बढ़ाया जा सकें।

???? सभी पुलिस कर्मियों को नए कानूनों की जानकारी आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर पोस्टर/पम्पलेट/बैनर इत्यादि माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिये गये।

???? चारधाम यात्रा में समय कम होने के फलस्वरूप यात्रा के निर्बाध व सफलतापूर्वक चलाए जाने को लेकर अधिक से अधिक बैरियर्स/साईन बोर्ड बनवाएं जाने, होटल, टैक्सी, आदि यूनियनों के पदाधिकारियों से बैठक आयोजित कर वार्ता करने, चारधाम यात्रा मार्ग पर अनावश्यक पड़े मलबे/अवरोधकों को संबंधित विभागों से वार्ता कर हटाये जाने आदि महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।

???? चारधाम यात्रा रूट में पड़ने वाले पुलिस चौकियों, चैक पोस्ट एवं बैरियर्स जो कि जीर्ण-शीर्ण एवं खराब स्थिति में है उनकी मरम्मत एवं सही करने की कार्यवाही समय से करना सुनिश्चित करेंगे।

???? उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाफल में पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों कु0 तमन्ना पंवार, सुधांशु कुमार, दिव्या नेगी, दिया नेगी व नैना रावत को सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्रों से कहा कि आप इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर पुलिस विभाग और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहें।

???? फायर सीजन के संबध में तैयारी स्थिति में रहने, वन विभाग से समन्वय बनाये रखने/आवश्यक सहयोग करने तथा जहां पर आवश्यकता हो वहां पर फायर टेंडर नियुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

???? साइबर क्राइम व आनलाइन धोखाधड़ी आदि से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर अपराधों की रोकथाम/जन-जागरूकता हेतु अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

???? विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों 01- निरीक्षक जयपाल नेगी (थाना गैरसैंण) 2- व0उ0नि0 संजय नेगी (थाना जोशीमठ) 3- उ0नि0 सम्पूर्णानन्द जुयाल (थाना गैरसैंण) 4- उ0नि0 सुमित बन्दूनी (थाना गैरसैंण) 5-म0उ0नि0 सुधा विष्ट (थाना थराली) 6- अ0उ0नि0 बिशन लाल ( थाना थराली) 7-हे0कां0 दीवान सिंह ( थाना कर्णप्रयाग) 8- हे0कां0 भरत सिंह ( थाना गैरसैंण) 9- कां0 दिगपाल सिंह (थाना कर्णप्रयाग) 10- कां0 नितिन विष्ट (थाना कर्णप्रयाग) 11-कां0 नवीन कठैत (थाना गैरसैंण) 12- म0कां0 अन्जू (थाना गैरसैंण) 13- कां0 अरुण गैरोला ( थाना जोशीमठ) 14- कां0 राजेन्द्र रावत ( एसओजी) 15- रि0आ0 अभिषेक पंवार ( थाना थराली) 16-हो0गा0 गुड्डू लाल ( थाना गैरसैंण) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व आगे भविष्य में भी अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित कुमार सैनी व समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *