सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 03 मई, 2024 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड उत्तराखण्ड महोदय ने 8th Modern Pentathlon Federation of India (MPFI) Laser Run Senior National Championship 2024 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
दिनांक 26 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2024 तक अमरावती, महाराष्ट्र में आयोजित हुई 8th Modern Pentathlon Federation of India (MPFI) Laser Run Senior National Championship 2024 में मास्टर्स स्पर्धा में उपनिरीक्षक सुनीता चौहान ने स्वर्ण पदक व अपर उपनिरीक्षक अल्का वर्मा ने रजत पदक, ओपन स्पर्धा में महिला आरक्षी ममता खाती ने रजत पदक अर्जित कर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है। साथ ही 7 मई, 2024 से चीन में आयोजित होने वाली Laser Run World Championship 2024 के लिए भी क्वालीफ़ाई किया है।