December 23, 2024 9:25 am

December 23, 2024 9:25 am

जल संस्थान की लापरवाही से पानी को परेशान हरिद्वार की जनता- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

कई जगह लीकेज और पानी की बाधित सप्लाई बूंद बूंद पानी को तरसने पर मजबूर लोग। अधिकारियों की लापरवाही सीजन में याद आते है सभी काम। सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे लो प्रेशर के साथ हो रही पानी की सप्लाई। मुख्यमंत्री से करेंगे गैर जिम्मेदार अधिकारियों की शिकायत यात्रा सीजन के समय पानी की किल्लत से जनता और श्रद्धालु दोनो हो रहे परेशान। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की शिकायत की। सेठी ने कहा कि गर्मी सीजन शुरू होते ही सभी काम विभागो को याद आते है सर्दी के समय जरूरी काम क्यों नही निपटाए जाते जल संस्थान द्वारा इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को तलब किया जाना चाहिए। यात्रा सीजन शुरू हो चुका है और श्रद्धालु हो या आमजनता पानी के लिए महंगी बोतल खरीदने को मजबूर है जहा सरकारी नल है वहा ही पानी नही बल्कि बोतले बिक रही है । कई जगह शहर में पानी की लीकेज है जहा मन करता ठेकेदारों द्वारा सड़के खोद कर छोड़ दी जाती है लीकेज का स्थाई समाधान नही किया जाता है पानी का बिल पूरे 24 घंटे का और पानी सिर्फ 4 घंटे जिसमे 2 घंटे सुबह 2 शाम उसमे भी लो प्रेशर की समस्या है। कई कालोनियों में पूरा पूरा दिन पानी उपलब्ध नही हो पाता। अनुभवहीन ठेकेदारों से मरम्मत कार्य करवा और लाइनों का नुकसान किया जा रहा है जल संस्थान की लारहवाही जनता पर गर्मी सीजन में भारी है जिसे सुधारना आवश्यक है जिसके लिए गैर जिम्मेदार अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *