आपदा के दृष्टिगत फायर यूनिट जोशीमठ, आर्मी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एनडीआरएफ के जवानों व एनटीपीसी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कि गयी मॉक ड्रिल।
आपदा से निपटने, कर्मचारियों की कार्यक्षमता तथा आपसी कॉर्डिनेशन विकसित किये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 09-05-2024 को फायर यूनिट जोशीमठ, आर्मी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एनडीआरएफ के जवानों व एनटीपीसी के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी तपोवन जोशीमठ में आपदा से सम्बन्धित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक अभ्यास के दौरान जवानों द्वारा अपनी कार्यकुशलता व निपुणता का परिचय देते हुए आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो का अभ्यास किया गया। अभ्यास के दौरान पुलिस, फायर सर्विस एवं सेना के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आपसी कॉर्डिनेशन बनाते हुए स्ट्रेचर पैकिंग, घायलों का रेस्क्यू, स्टील कटिंग, वुडन कटिंग, आयरन कटिंग आदि का अभ्यास किया।
इस दौरान फायर यूनिट जोशीमठ-11, आर्मी-17, आईटीबीपी-15, सीआईएसएफ-37, एनडीआरएफ-21 जवान व एनटीपीसी के 30 अधिकारी/कर्मचारियों मौजूद रहे।