December 24, 2024 12:25 am

December 24, 2024 12:25 am

पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

 

बद्रीनाथ धाम में प्रवेश कर रहे यात्रियों का गौचर बैरियर पर पंजीयन चैकिंग एवं बैरियर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने हेतु पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

चारधाम यात्रा प्रारम्भ होते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु आ रहे हैं। सरकार द्वारा चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। श्री बद्रीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को वहाँ पहुँचने पर किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत जनपद के प्रवेश बैरियर गौचर में पंजीयन चैकिंग हेतु चार बूथ स्थापित किए गए है। जिन यात्रियों द्वारा पूर्व में अपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराए गये है, उनके तीन बूथों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व एक बूथ पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है। यात्रा के दौरान किसी यात्री को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समयस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी किया जा रहा है। जनपद के प्रवेश बैरियर पर पुलिस, पर्यटन विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद है। गौचर बैरियर जनपद का महत्वपूर्ण प्रवेश बैरियर है जिसके दृष्टिगत व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह द्वारा बैरियर का निरीक्षण करते हुए संयुक्त रूप से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से चमोली पुलिस की अपील है कि यात्रा पर आने से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *