सम्पादक :- दीपक मदान
थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत अपराधो की रोकथाम/निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत दौराने चैकिंग थाना भगवानपुर पुलिस टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति खुब्बनपुर गेट के सामने संदिग्ध अवस्था मे खडा है जिसके पास कोई अवैध वस्तु है जो किसी घटना को अजांम देने की फिराक में हैं सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर एक व्यक्ति जाबिद पुत्र वाजिद निवासी ग्राम गोकुल वाला दौलतपुर उर्फ बुदआ शहीद नौकरा ग्रन्ट थाना बुग्गावाला मिला जिसकी जामा तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। जिसके विरूद्व थाना हाजा पर आर्म्स अधिनियम पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी
1-जाबिद पुत्र वाजिद निवासी ग्राम गोकुल वाला दौलतपुर उर्फ बुदआ शहीद नौकरा ग्रन्ट बुग्गावाला थाना बुग्गावाला।
आपराधिक हतिहास अभि0
1-मु0अ0स0 82/23 धारा 380/411/34 भादवि 11 पशू क्रूरता अधि चालानी थाना बुग्गावाला ।
2-मु0अ0स088/23 धारा 147/148/323/452/504/506 भादवि चालानी थाना बुग्गावाला ।
3-मु0अ0स0 1/24 धारा 2/3 गैग एक्ट चालानी थाना बुग्गावाला।
4–मु0अ0स0 383/2024 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम चालानी थाना भगवानपुर ।
पुलिस टीम
1- हे0कां0 383 निर्मल जोशी
2- कां0 689 परम सिंह