सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु बताया।
उक्त के क्रम में दि0 13.05.2024 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के धन्धे में सलिप्त 03आरोपियों को मय माल शराब के साथ धर दबोचा। आरोपी के विरुद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत हैं।
नाम पता आरोपी
1-मोंटी पुत्र संदीप निवासी जग्गी झोपड़ी रेलवे पटरी ब्रह्मपुरी हरिद्वार (23 पव्वे देशी शराब)
2-विजेंद्र उर्फ झंडू पुत्र भजन लाल निवासी लाल तारों पल गुरुद्वारे के पास कोतवाली नगर जनपद (22 पव्वे देशी शराब)
3-दीपक पुत्र राजेंद्र निवासी चंडीगढ़ माजरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार (25 पव्वे देशी शराब)
पुलिस टीम
कांनि1048 अमित
कांनि1193 सौरभ
कांनि 588 सुमित
कांनि 831 कमल मेहरा
कांनि 464 सुशील
रि0कांनि विकास