सम्पादक :- दीपक मदान
जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में 04-04 तलाशी टीम व शेष जनपदों में 01-01 तलाशी टीम (प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4) द्वारा गुमशुदाओं को तलाश किया जा रहा है। टीमों द्वारा दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 15.05.2024 तक गुमशुदाओं के परिवारों से सम्पर्क कर गुमशुदाओं का सत्यापन किया गया तथा शेल्टर होम्स/नारी निकेतन/वृद्धाआश्रम/संप्रेक्षण गृह/विशेष गृह/ढाबे/ कारखाने/बस अड्डे/रेलवे स्टेशन/धार्मिक स्थान/आश्रम/ धर्मशाला आदि समस्त सम्भावित स्थानों पर गुमशुदाओं को तलाश किये जाने हेतु कार्यवाही की गयी।
उक्त अभियान में दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 15.05.2024 तक कुल बालक-68 (पंजीकृत-6, अपंजीकृत-62), बालिका-75 (पंजीकृत-47, अपंजीकृत-28), पुरूष-168 (पंजीकृत-163, अपंजीकृत-5) व महिला-220 (पंजीकृत-194, अपंजीकृत-26) कुल 531 गुमशुदाओं को बरामद किया गया।
ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा अभियान में अधिक से अधिक गुमशुदाओं को बरामद किये जाने हेतु समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।