सम्पादक :- दीपक मदान
कुछ समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थी के दरगाह के आसपास के सारे रास्तों / सड़को पर अवैध दुकाने लगाकर अतिक्रमण कर रहें हैँ जिससे आम नागरिकों व दरगाह पर आने वाले जायरीनों को असुविधा उत्पन्न हो रही थी जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना हुआ था जिसके क्रम में आज कलियर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया जिनके द्वारा आम रास्तों व सड़को पर अतिक्रमण किया जा रहा था उनके विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत कारवाई अमल में लाई गई l