December 24, 2024 12:38 am

December 24, 2024 12:38 am

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में किया गया छात्र संसद गठन कार्यक्रम का आयोजन

संपादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 20 मई 2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में छात्र संसद गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल तथा प्रियांशु कुमार ( विद्या भारती प्रांत स्तरीय पुरातन छात्र परिषद के सदस्य एवं अधिवक्ता ) ने ज्ञानदायिनी मां सरस्वती तथा परम पावन ओम के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रवीन कुमार ने किया । उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती की योजना अनुसार छात्रों को प्रबल समर्थ एवं नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से छात्र संसद का गठन विद्यालय स्तर पर किया जाता है, साथ ही छात्रों को समाज कार्य में निपुण बनाने नेतृत्व कौशल का सामर्थ्य संचारित करने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर गठन करके प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल का चुनाव होता है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रियांशु कुमार ने छात्र संसद के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि तनवीर सिंह महावर ने छात्र संसद के समस्त पदाधिकारीयों को शुभकामना देते हुए कहा कि छात्र लोकतांत्रिक मूल्यों को सीख रहे हैं एवं मतदान के महत्व को भी इस प्रक्रिया के माध्यम से समझेंगे। छात्र अनुशासन में रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें रुचि के अनुसार विषय का चुनाव करें तभी आप एक अच्छे नेतृत्व करता बन पाएंगे।सांसद चुनाव लोकतंत्र की मुख्य धारा है समस्त पदाधिकारी अपने कार्यों को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने पद को निभाएंगे। साथ ही अपने पद की गरिमा बनाए रखना , दायित्व को सही ढंग से निर्वहन करने , विद्यालय की गरिमा को बढ़ाने के लिए तथा विद्यालय की उन्नति में पूर्ण सहयोग करने के लिए आप तत्पर रहेंगे इस प्रकार की शपथ छात्रों को दिलवाई। छात्र संसद के गठन का उद्देश्य बालक का समग्र विकास मातृत्व कर्तव्य , नेतृत्व एवं राष्ट्र का विकास करना है । कार्यक्रम में प्रियांशु कुमार एवम प्रधानाचार्य ने भी छात्र संसद के सभी छात्रों को शपथ दिलवाई। छात्र संसद में न्यायाधीश जतिन पाठक 12D, उप न्यायधीश अनमोल चतुर्वेदी 12C, प्रधानमंत्री कन्हैया तोमर 12D, उप प्रधानमंत्री शिवांश तोमर 12 B, सेनापति रोहित प्रजापति 10A, उप सेनापति मोहन कल्याणी 10A आदि ने शपथ लेकर अपने कार्य को पूर्ण रूप से ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र संसद के छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं मुख्य अतिथि के रूप में महेश चंद काला को विद्यालय में उपस्थित होने पर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में अमित कुमार ,जयपाल सिंह, तिगमांशु बडोनी , भानु प्रताप, हरीश श्रीवास्तव, देवेश पराशर आदि सभी आचार्य उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *