December 24, 2024 4:41 am

December 24, 2024 4:41 am

नाबालिक के अपहरण एवं दुष्कर्म प्रकरण में हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही

संपादक :- दीपक मदान

दिनांक 16.04.2024 को लक्सर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत व्यक्ति द्वारा नाबालिक बेटी के घर से बिना बताये चले जाने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत पर कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 379/2024 पंजीकृत किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद की गई पीड़िता के मेडिकल के पश्चात धारा 164 द0प्र0सं0 के तहत लिए गए बयानों के आधार पर दो युवकों को मुकदमें में वांछित करते हुए दुष्कर्म, पोक्सो व SC/ST Act की बढ़ोत्तरी की गयी। सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल द्वारा की जा रही विवेचना में गठित पुलिस टीमों ने छापेमारी कर दिनांक 19.05.2024 को अलग-अलग स्थानों से दोनों वांछित आकाश व मोहित को हिरासत में लिया।

पकड़े गए आरोपित का विवरण-
1- आकाश पुत्र बिजेन्द्र निवासी दाबकी कला, लक्सर हरिद्वार
2- मोहित पुत्र मैनपाल निवासी केशवनगर लक्सर हरिद्वार

पुलिस टीम-
1- सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल
2- उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
3- उ0नि0 दीपक चौधरी
4- अ0उ0नि0 प्रदीप मलिक
5- का0 सतपाल
6- का0 नरेश सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *