महाराष्ट्र से श्री बद्रीनाथ धाम दर्शन हेतु आयी महिला श्रद्धालु रीमा पाटिल द्वारा ड्यूटी में नियुक्त आरक्षी नैन सिंह को सूचना दी कि उनका बैग जिसमें उनके 10000/- रुपए, मोबाइल फोन एवं जरूरी कागजात है बद्रीनाथ में कहीं खो गया है। सूचना पर पुलिस कर्मी द्वारा उक्त बैग के संबंध में आस-पास के दुकानदारों व स्थानीय व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो एक घण्टे की ढूँढखोज एवं पुलिस कर्मी के अथक प्रयासों से महिला श्रद्धालु का बैग सकुशल बरामद किया गया। अपना बैग, नकदी, मोबाइल फोन व जरूरी कागजात सकुशल मिलने पर महिला श्रद्धालु ने पुलिस कर्मी द्वारा तत्परता से की गयी कार्यवाही की सराहना करते हुए उनका कोटि-कोटि आभार प्रकट किया।