सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 24.05.24 को गौचर बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी संतोष व हो0गा0 अमित सुयाल को एक पर्स सड़क पर पड़ा मिला, पुलिसकर्मी द्वारा पर्स को खोलकर चैक किया गया तो उसमें 10000/- (दस हजार रूपये) की नकदी व अन्य जरूरी कागजात मिले, कागजातों के आधार पर उक्त पर्स बालाजी गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी मुसीराबाद हैदराबाद का होना पाया गया। किन्तु पर्स के स्वामी का मोबाइल नम्बर न मिलने के कारण उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। जवानों द्वारा पर्स में मिले कागजातों की बारीकी से छानबीन की गयी तो उसमें हरिद्वार के एक होटल का बिल मिला जिसमें होटल का मोबाइल नम्बर लिखा था। जवानों द्वारा हरिद्वार के होटल ऑनर से सम्पर्क कर बालाजी गुप्ता का मोबाइल नम्बर लिया गया। तत्पश्चात उनसे सम्पर्क कर नकदी से साथ पर्स को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपना खोया पर्स वापस मिलने पर उनके द्वारा जवानों का आभार प्रकट किया गया।