बसंती देवी (पीएलबी मेंबर गैरसैंण) द्वारा चौकी प्रभारी मेहलचौरी उ0नि0 सम्पूर्णानन्द जुयाल को सूचना दी कि मेहलचौरी से धारापानी जाते समय उनका मोबाइल फोन रास्ते में कहीं गिर गया है, मेरे द्वारा काफी ढूँढखोज की गयी किन्तु मोबाइल का कुछ पता नहीं चल पाया। मैं वर्तमान समय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोपेश्वर, बैंक सखी व पीएलबी मेंबर गैरसैंण में कार्यरत हूँ तथा मोबाइल में कुछ गोपनीय रिकॉर्ड व मेरे कार्यों से संबंधित दस्तावेज मौजूद है, जिनका गलत प्रयोग किया जा सकता है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी मेहलचौरी द्वारा सर्विलांस सैल की सहायता से उक्त मोबाइल को कुछ ही घंटे के भीतर सिलंगी खाल मैखोली के पास से सकुशल बरामद कर बसंती देवी के सुपुर्द किया गया। अपना खोया मोबाइल वापस पाकर महिला द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए चमोली पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।