सम्पादक :- दीपक मदान
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार कि धर्मपत्नी सौभाग्यवती देवी की अस्थियां उनके पुत्र अपूर्व गंगवार द्वारा पूर्ण विधि विधान से हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर उनके कुल पुरोहित मदन गोस्वामी दिनेश गोस्वामी द्वारा विसर्जित कराई गई। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री निगम गणगौर से, विधायक कुंवर बृजेश सिंह, साथ में आए पूजन पंडित शैलेश मोहन ने कराया तथा गंगा सभा की ओर से सचिन उज्ज्वल पंडित द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।