सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 29.05.24 को नगर पालिका के ई0ओ0 प्रीतम सिंह नेगी द्वारा फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना दी गयी की नगर पालिका कूड़ा डंपिंग जोन पोखरी बैण्ड में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी गयी हैं, जिससे काफी काला धुआँ उठ रहा है व वायु प्रदूषण हो रहा है। आग पर नियंत्रण पाने हेतु फायर सर्विस की तत्काल आवश्यकता है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन गोपेश्वर के जवानों द्वारा मौके पर पहुँकर कड़ी मेहनत व मशक्कत कर आग को पूर्ण रूप से बुझा गया, आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई। इस दौरान नगर पालिका के जे0ई0 गोविंद गोस्वामी मौजूद रहे। फायर टीम- चालक रणजीत, एफ0एम0 योगेश सिंह, आर0एफ0एम0पवन व आर0एफ0एम0प्रेम प्रकाश।