सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 02.06.2024 को वादी गुलजार पुत्र जमीर निवासी ग्राम मुण्डाखेडा कला थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा अपने घर से मोबाईल फोन, इंवर्टर बैट्रा, 01 इंडेक्शन आदि चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुये स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाते हुए वादी मुकदमा के पुत्र आसिफ को चोरी के सामान के साथ जैतपुर तिराहे से दबोचा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
आसिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम मुण्डाखेडा कला, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
बरामदगी
1- मोबाईल फोन MI, 01 अदद (LUMINOUS)
2- इंवर्टर बैट्रा,
3- 01 अदद इंडेक्शन,
4- 01 अदद स्लैण्डर, ( Bharat gas)
पुलिस टीम-
1- SI दीपक चौधरी
2- का0 जगत सिह
3- का0 नरेश नेगी