श्रद्धालु नवल किशोर निवासी उड़ीसा श्री बद्रीनाथ धाम में अलकनन्दा नदी के किनारे स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में बहने लगे। यह देख वहां उपस्थित क्षेत्रीय पुरोहित राकेश ध्यानी, मुख्य आरक्षी दीपक रावत, मुख्य आरक्षी महेश रौतेला द्वारा तत्परता दिखाते हुए अन्य स्थानीय लोगों की सहायता से उक्त श्रद्धालु को समय रहते नदी के तेज बहाव से बाहर निकाल लिया गया। जिसे तत्काल मन्दिर परिसर में स्थित मेडिकल कैम्प लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दिए गए प्राथमिक उपचार के बाद श्रद्धालु स्वस्थ है।
उपचारोंपरांत श्रद्धालु द्वारा स्थानीय नागरिकों व पुलिस के जवानों की सराहना करते हुए उनका सहृदय से आभार व्यक्त किया गया।