सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 06.06.24 को श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन हेतु आंध्र प्रदेश से पहुँचे रामबाबू व उनकी बहन रमना जी द्वारा आरक्षी नैन सिंह को सूचना दी गयी कि दर्शन के दौरान रमना जी का पर्स जिसमें मोबाइल फोन, 5000/-रू0 की नकदी व उनकी जरूरी दवाइयां है कही खो गया है। जिसकी उनके द्वारा काफी तलाश की गयी लेकिन पर्स नहीं मिला। जिसके पश्चात पुलिस कर्मी द्वारा अपने स्तर से उक्त पर्स की ढूँढखोज कर सकुशल बरामद किया गया व महिला श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा चमोली पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस कर्मी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।