December 23, 2024 6:45 pm

December 23, 2024 6:45 pm

ऑपरेशन मर्यादा के तहत चमोली पुलिस की कार्रवाई रोड किनारे शराब पीने वाले 04 लोगों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

 

सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराब पीने वालों की अब खैर नहीं

वर्तमान में चारधाम यात्रा जोरों पर है। एक तरफ जहां पूरे भारतवर्ष से उत्तराखंड में आने वाले तीर्थयात्री सुकून की तलाश एवं धामों में भगवान के दर्शन के लिए आते हैं तो वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रंग में भंग का काम कर सड़क किनारे अपने कार्यों से माहौल को दूषित करते हैं और बेवजह ही तीर्थयात्रियों से छोटी-छोटी बात पर उलझते हैं। जिस कारण परिवार सहित यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।

 

ऐसे में प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के स्पष्ट दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चमोली अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण मे कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने दिनांक 10-06-2024 ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु नेशनल हाईवे व आसपास शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया।

 

अभियान के दौरान नियमो का उल्लंघन कर रहे 04 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जुर्माना भी वसूला गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

चमोली पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय जनता द्वारा सराहा गया।

 

नाम पता अभियुक्त गण –

1-पंकज कुमार पुत्र कुंवर लाल निवासी ग्राम कमद कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली उम्र करीब 27वर्ष।

2-अजय कुमार पुत्र बुद्धी लाल निवासी उपरोक्त उम्र 27वर्ष।

3-कमलेश पुत्र दरबानी लाल निवासी उपरोक्त उम्र 35 वर्ष।

4-संदीप पुत्र श्याम लाल निवासी उपरोक्त उम्र 25वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *