हजारों की संख्या में देश-विदेश श्री हरि के दर्शन हेतु श्री बद्रीनाथ धाम पहुँच रहे श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा लिए चमोली पुलिस के जवान दिन-रात मित्रता, सेवा, सुरक्षा, के भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।
इसी कड़ी में कुछ दिन पहले की बात है जब गौचर पुलिस पर्यटन केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे चमोली पुलिस के जवान आरक्षी सुशील आर्य को अपने ड्यूटी प्वाइंट से कुछ दूरी पर एक बैग झाडियों में पडा मिला। पुलिस कर्मी द्वारा उक्त बैग को बैग चैक किया गया तो उसमें मयूरेश मधुसूदन निवासी शिवाजी पार्क अकोला पुणे महाराष्ट्र का पासपोर्ट, Vivo का Android फोन व अन्य जरूरी सामान मिला। पुलिस कर्मी द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से अपने निजी व्यय से पर उक्त बैग को दिनांक 30.05.24 को कूरियर कर श्रद्धालु के पते पर भेजा। जो कि आज दिनांक 11.06.24 को उन्हें प्राप्त हो गया।
श्रद्धालु द्वारा बताया गया की श्री बद्रीनाथ की यात्रा से वापस आते समय उनका बैग खो गया था। जिसमें उनके द्वारा अपने परिजनों के लिए श्री बद्रीनाथ जी से यादागार के तौर पर कई उपहार लिए हुए थे किन्तु बैग खो जाने पर वे बहुत ही दुखी थे। जिसके वापस मिलने पर वे बहुत खुश है। मयूरेश मधुसूदन द्वारा चमोली पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।