सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 13/6/2024 को थाना पथरी पर थानाध्यक्ष द्वारा आगामी ईद पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के व्यक्तियों, ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर व मौलवी की मीटिंग ली गई। मीटिंग में सभी क्षेत्र वासियों को ईद को सकुशल मनाने हेतु कहा गया। किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर त्यौहार में हुड़दंग मचाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में समस्त थाना क्षेत्र के ग्रामीण,ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, व क्षेत्र के मौलवियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई। मीटिंग में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा अपनी अपनी बात पुलिस के सामने रखी। थानाध्यक्ष पथरी द्वारा बताया गया कि सभी की समस्याओं का समय से निराकरण किया जाएगा।