December 23, 2024 6:54 pm

December 23, 2024 6:54 pm

पहाड़ों की शांत वादियों में मोडिफाइड साइलेंसर से शोर मचाकर खलल डालने वाले बुलेट राजाओं पर चमोली पुलिस एक्शन

 

पहाड़ों की शांत वादियों में मोडिफाइड साइलेंसर से शोर मचाकर खलल डालने वाले बुलेट राजाओं पर चमोली पुलिस एक्शन

वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत रैट्रो साईलेन्सर, प्रेशर हॉर्न व मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों की शिकायतें लगातार सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से चमोली पुलिस को प्राप्त हो रही है। पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों/यातायात पुलिस को ऐसे दुपहिया वाहन जिनके द्वारा मानकों के विपरीत मोडिफाईड/रेट्रो साईलेन्सर/प्रेशर हॉर्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में यातायात निरीक्षक चमोली द्वारा बद्रीनाथ  , हेमकुंड साहिब सड़क मार्ग पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

 

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन कर अपने वाहनों पर मोडिफाईड/रेट्रो साईलेन्सर लगाकर चलाने तथा ध्वनि प्रदूषण करने वाले 08 वाहन चालकों व रैश ड्राइविंग करने वाले 07 वाहन चालकों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत चालानी की गयी।

 

चमोली पुलिस द्वारा उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ जनता को जागरूक भी किया जा रहा है। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *