सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 12/6/2024 को पतंजलि कंपनी में कार्यरत दो पक्ष के बीच कंपनी गेट के सामने विवाद हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के साथ मारपीट गाली गलौज की गई। उपरोक्त झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वायरल वीडियो का पथरी पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया। घायल पक्ष की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 15/6/2024 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित एक पक्ष के पांच व्यक्तियों को धारा 151 में हिरासत में लिया गया। आरोपियों को बाद विधिक कार्यवाही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
मु.अ.सं-355 /24
धारा-147/148/149/323/ 325/504/506 भादवि
आरोपियों का विवरण-
1- तौसीफ पुत्र तस्लीम निवासी नेहंदपुर
2- साहिल पुत्र जमील निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी
3-अयान पुत्र फुरकान निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी
4- तौहीद पुत्र नूर हसन निवासी भीकमपुर लक्सर
5-शाहिद पुत्र शाहिद निवासी भीकमपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
पुलिस टीम-
1- उ.नि.नवीन चौहान
2- कां. अनिल पंवार
3- कां. दौलत
4- कां. सुबोध