December 23, 2024 5:29 pm

December 23, 2024 5:29 pm

पुलिस उपाधीक्षक चमोली द्वारा किया गया थाना गोविन्दघाट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

 

पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी द्वारा थाना गोविन्दघाट का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण करते हुए परिसर साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों की गहनता से जांच करते हुए शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मैस, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया।

थाना अभिलेखों का रखरखाव, साफ-सफाई तथा अभिलेखों में समय से अभिलेखीकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाने के मालगृह में मौजूद सरकारी सम्पत्ति एवं शस्त्र आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से अस्लाह/कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवायी गयी। थाने पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री का निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया, साथ ही विवेचकों द्धारा संपादित की जा रही विवेचनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए लंबित विवेचनाओं व प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण एवं वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सभी विवेचकों को दिशा-निर्देश दिए गए।

 

थाने में नव नियुक्त रिक्रूट आरक्षियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण की भी समीक्षा की। सभी रिक्रूट आरक्षियों को थाने के कार्यों, अपने बीट क्षेत्र की जानकारी व कार्यों, फील्ड ड्यूटियों व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सम्बन्ध में गहनता से प्रशिक्षण लेने तथा प्रत्येक दिवस किये गये कार्यों को स्वमूल्यांकन रजिस्टर में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

वर्तमान समय में प्रचलित श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के दृष्टिगत सभी कर्मचारियों अतिथि देवो भव की परंपरा का पालन करते हुए यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने की हिदायत दी गयी।

 

इस दौरान थानाध्यक्ष उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिज्लवाण, उ0नि0 विनोद चौरसिया सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *