सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 17.06.24 को ग्राम मोहम्मदपुर पांडा थाना कलियर में मस्जिद में नमाज पढ़ने में पढ़ने को लेकर कहां सनी होने पर दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ जिसकी सूचना थाना हाज़ा को प्राप्त जिस पर उपनिरीक्षक विनोद गोला द्वारा मौके पर पहुंचकर काफी समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु उपरोक्त दोनों मरने मारने पर उतारू रहा किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के दृष्टिगत उपरोक्त व्यक्ति को अन्तर्गत धारा-151 सीआरपीसी के तहत हिरासत में लिया गया। आरोपियों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
विवरण आरोपित-
प्रथम पक्ष-
01. मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद हयात निवासी ग्राम मोहम्मदपुर पांडा थाना कलियर
द्वितीय पक्ष-
01. गफ्फार पुत्र अब्दुल मजीद
02. सुहेब पुत्र जुल्फिकार
03. आजाद पुत्र हनीफ
निवासी ग्राम मोहम्मदपुर पांडा थाना कलियर
पुलिस टीम-
01. Si विनोद कुमार गोला
02. हे.का. संजय रावत
03. हे.का. बबलू कुमार
04. का0 जितेंद्र सिंह