December 23, 2024 7:13 pm

December 23, 2024 7:13 pm

पशुओं के लिए जल कुंड रखवाए :- पंकज आर्य।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज महर्षि दयानंद योग फाउंडेशन द्वारा शहर के विभिन्न स्थान पर पशुओं के लिए जल कुंड रखवाये गए। फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत राजा गार्डन, देश रक्षक तिराहा, सिंहद्वार चौक, नहर पटरी, व संयास रोड इत्यादि स्थानों पर जल कुंड रखे गए। ‌ पहले चरण में 50 जल कुंड विभिन्न स्थानों पर रखवाए जाएंगे। एक कुंड की पानी की क्षमता 100 लीटर की है तथा जहां पर लोग स्वयं जल कुंड की देखरेख कर सकते हैं। उन्हीं स्थानों पर पहले चरण में जल कुंड रखे जा रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक उज्ज्वल पंडित में बताया कि निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर यह कार्य करने की शुरुआत की गई है ताकि गर्मी की तपीश से परेशान पशु भी इन जलकुंडों से राहत पा सकेंगे। निर्जला एकादशी के पर्व पर यूं तो शहर के विभिन्न जगहों पर छबीली लगाकर राहगीरों को जल एवं शर्वत वितरण करने की का पुण्य कार्य लोग कर ही रहे हैं इसी से हमने विचार करते हुए आवारा घूम रहे पशुओं गाय, कुत्ते, बिल्ली व पक्षी इत्यादि के लिए यह जल कुंड रखवाए हैं साथ ही हमने यह भी तय किया है कि जहां से भी लोग स्वयं रखरखाव के लिए इन जलकुंडों की आवश्यकता समझेंगे वहां हम निशुल्क यह जलकुंड उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि जो भी संस्था या स्थानीय व्यक्ति यह जल कुंड प्राप्त करना चाहते हैं तो वह अतिक्रमण रहित स्थान चयनित करके हमसे संपर्क कर लें जिससे हम यह सहयोग उन तक पहुंचा सके।
इस अवसर पर सचिव कविता खोलिया, अभिनव कुमार, बिशन रंजीत कुमार, धनंजय शुक्ला व मैनेजर दुबे जी, पोस्ट ऑफिस सिंहद्वार से दुर्गा दास धीमान आदि मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *