सम्पादक :- दीपक मदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऑप्स शान्तनु पाराषर के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर दि0 26/06/24 को “अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस” के अवसर पर मादक पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जनपद में “नशामुक्त भारत पखवाड़ा” दि0 12.06.2024 से 30.06.2024 तक बृहद स्तर पर जनपद के थानों में मादक पदार्थो के दुष्प्रभावों के विरूद्ध रैलियां, सेमिनार, कार्यशालाएं, ई-प्रतिज्ञा अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जो वर्तमान मे जनपद के सभी थानों में कार्यक्रम प्रचलित है जिसमें जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत नशे के विरूद्ध रैलियां, सेमिनार, कार्यशालाएं, आयोजित कर विभिन्न प्रकार के स्लोगन तैयार कर नशे से बचने के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।