December 22, 2024 11:05 pm

December 22, 2024 11:05 pm

BRAKING NEWS : कावड़ मेले से पूर्व विद्युत व्यवस्था की जाए दुरस्त- सुनील सेठी।

संपादक : दीपक मदान

शहर में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के साथ साथ खुले पड़े जर्जर बॉक्स एवं लटकती तारो को किया जाए ठीक एवं स्टाफ की संख्या बड़ाई जाए।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित विधुत विभाग अधिशासी अभियंता दीपक सैनी को ज्ञापन सौप कावड़ मेले से पूर्व विद्युत की समुचित आपूर्ति के साथ भूमिगत लगाए गए जर्जर खुले बक्सो को ठीक करवाने की मांग रखी।

सुनील सेठी ने कहा कि कावड़ मेले में कुछ ही दिन शेष है इस बार यात्रा सीजन पर बाधित विद्युत आपूर्ति ने जनता को परेशान करके रख दिया। कभी अघोषित कटौती कभी ट्रांसफार्मर की परेशानी कभी लोड बड़ने से विद्युत आपूर्ति ने इस बार जनता को परेशान किया। लेकिन अब कुछ दिन बाद कावड़ मेला शुरू होने जा रहा है जिस पर विद्युत विभाग की

अनदेखी भारी पड़ सकती है अगर समय रहते व्यवस्थाएं न बनाई गई तो बड़ी घटना भी विद्युत आपूर्ति फेल होने से संभव है जिसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था पहले से की जाए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि कई जगहों पर खुले बाक्स जर्जर बॉक्स हादसे को न्योता दे रहे है खुले होने की वजह से आवारा पशुओं की भी जान जोखिम में जा सकती है कई जगह ट्रांसफार्मर के दोनो तरफ जाल नही है जो बड़ी अनहोनी को न्योता दे रहे है कई जगह टूटी लटकती तारे कावड़ मेले में बड़ी परेशानी का सबक बन

सकते है।जिसके लिए अभी समय रहते व्यवस्थाएं दुरस्त की जाए। ज्ञापन सोपने वालो में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, महामंत्री नाथीराम सैनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सचिव सोनू चौधरी, पवन कुमार, निपुण कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *