सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 29/06/24 को औरंगाबाद बिहार से अपने परिवार के साथ हरिद्वार स्नान करने आयी महिला वादिनी नमीता पत्नी नवीन निवासी मौहल्ला लक्ष्मण थाना औरंगाबाद जिला औरंगाबाद बिहार ने कोतवाली नगर हरिद्वार में एक प्रार्थना पत्र दिनांक 29 6 2024 को मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के समय किसी अज्ञात महिला द्वारा वादिनी के गले में पीछे से झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन कर ले जाने के संबंध में प्रेषित किया गया। उक्त के क्रम में कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 528/24 धारा 356.379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अर्जुन सिंह प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र के सपुर्द की गई अभियोग के अनावरण के लिए कोतवाली नगर हरिद्वार पर एक पुलिस टीम का गठन करते हुए पुलिस टीम को अलर्ट करते हुए घटनास्थल के आसपास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल गया तत्पश्चात अपर रोड मंशा देवी से दिनांक 30 6.2024 को अभियुक्ता 1-प्रीति पत्नी राहुल निवासी ग्राम महाराजगंज थाना गाजीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष पूनम पत्नी राजेश निवासी ग्राम महाराजगंज थाना गाजीपुर जिला उत्तर प्रदेश उम्र 30वर्ष को मय माल (एक सोने की चैन) के साथ गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई लिए
बरामदगी-
करीब 100000/लाख रुपए कीमत की एक सोने की चेन
आपराधिक इतिहास-
मु0अ०स० 528/24 धारा 356.379 भादवि चालानी कोतवाली नगर
अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्ता-
1-प्रीति पत्नी राहुल निवासी ग्राम महाराजगंज थाना गाजीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
2- पूनम पत्नी राजेश निवासी ग्राम महाराजगंज थाना गाजीपुर जिला उत्तर प्रदेश उम्र 30वर्ष
पुलिस टीम-
उ0नि0 अर्जुन सिंह
म0उ0नि0 निशा सिंह
हे0कानि संदीप कपूर
कानि 1193 सौरभ
कानि 1048 अमित भट्ट
कानि 706 दिनेश