सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार। मानसून से पहले निगम द्वारा नालों की सफाई न करने पर आज कांग्रेसियों ने निगम और भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इंडस्ट्रियल एरिया, हरिद्वार में बरसाती नाले में बैठकर पहले बैठक की और उसके बाद ढोल नगाड़े, थाली बजाकर निगम और भाजपा सरकार को जगाने के काम किया। इस अवसर पर निवर्तमान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों और 22 साल से नगर विधायक रहे मदन कौशिक से कहा की नालों की सफाई एसी कमरों में बैठकर नहीं बल्कि धरातल पर काम करने से ही होगी।पसीने से तरबतर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अशोक शर्मा ने कहा कि आम जनता व व्यापारियों का बरसाती पानी व बरसाती मिट्टी से नुकसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा के एयर कंडीशनर नेता एसी कमरे व चाय पकौड़े छोड़ जिला प्रशासन, निगम के अधिकारी और नगर विधायक धरातल पर आकर कार्य करें या अपने पदों से इस्तीफा दे। जनता का मख़ौल बनाना बंद करें वरना जनता कभी माफ नहीं करेगी। इस अवसर पर देवेश गौतम, मनोज सैनी, तासीन अंसारी, बृजमोहन बड़थ्वाल, शैलेंद्र सिंह, वीरेंद्र भारद्वाज, हरद्वारी लाल, सुनील कुमार, वसीम सलमानी, शुभम अग्रवाल, दीपक कोरी, जीके शर्मा, मुकुल धीमान, अंकुर सैनी, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, महेंद्र गुप्ता, दिनेश पुंडीर, सोनू जाटव, अशोक साहू, मनोज जाटव, रजत, हरजीत, शाहनवाज कुरेशी, लव गुप्ता, विजय ठाकुर, अमित रस्तोगी, एड. राजन राठौर, देवेश गौतम, शिवप्रसाद सेमवाल, ऐश्वर्य पंत, राजकुमार ठाकुर, अमन, सतेंद्र वशिष्ठ, श्याम लाल आदि शामिल थे।