आज दिनांक 01.07.24 को मनोज विष्ट निवासी देवाल द्वारा चौकी देवाल को सूचना दी गयी कि कमल कुमार पुत्र देवेश कुमार निवासी ग्राम सैद खेड़ी कोतवाली नगीना उम्र 35 वर्ष हाल निवासी देवाल थराली एंव गौरव पुत्र देवेश कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष द्वारा मामूली कहासुनी में उनके साथ गाली-गलौज एंव मारपीट की गयी है। उक्त सूचना पर चौकी देवाल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्त कमल और गौरव को धारा-126/135(3)/170 BNSS के अन्तर्गत गिरफ़्तार किया गया। जिन्हें आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 विनोद सिंह (चौकी प्रभारी देवाल)
2.रिक्रूट आरक्षी प्रफुल्ल प्रसाद