December 24, 2024 2:03 am

December 24, 2024 2:03 am

शराब के नशे में तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए यात्रियों को टक्कर मारकर घायल करने वाले ट्रक चालक व परिचालक को किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज़।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 05.07.24 को कोतवाली बद्रीनाथ को सूचना मिली कि मनीषा गेस्ट हाउस कुबेर पैलेस के पास वाहन संख्या UK-11-CA-1319 (डम्पर) द्वारा कुछ यात्रियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया है व दुर्घटना में पुलिस के फायर टेन्डर तथा नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय को भी क्षति पहुँचायी गयी है। सूचना पर मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायल यात्रियों को स्थानीय निवासियों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया तथा चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर थाना बद्रीनाथ लाया गया। जहाँ मेडिकल परीक्षण के उपरान्त दोनों अभियुक्तों की परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई है। वादी धर्मेन्द्र निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश की तहरीर के आधार पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मु0अ0सं0-04/24, धारा-281/125(A)(B)/324 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत कर डम्पर को सीज किया गया है।

नाम पता अभियुक्त-

1. अजय रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बौला छिनका थाना चमोली उम-26 वर्ष, (चालक)।
2. गोपाल जोशी पुत्र ललिता प्रसाद जोशी निवासी छैकुड़ा नारायणबगड़ थराली उम्र 32 वर्ष (परिचालक)।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *