December 24, 2024 2:02 am

December 24, 2024 2:02 am

नशा तस्करों के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही हाथ लगी बड़ी कामयाबी।

सम्पादक :- दीपक मदान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा उक्त आदेश के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों का गठन किया गया । गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त आदेश के क्रम मे दिनांक-11/07/2024 दौराने चैकिंग अभियुक्त मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला कचहरी सराय जलालाबाद नजीबाबाद जिला विजनौर उत्तर प्रदेश को दशहरा मैदान के पास नहर पटरी के पास से 1.235 किलो ग्राम अवैध चरस 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू व कार I20 नम्बर UK10A-4443 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 576/2024 धारा 8/20/29/60 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही  न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।

नाम – गिरफ्तार अभियुक्त

1-मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला कचहरी सराय जलालाबाद नजीबाबाद जिला विजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर 06 पुरोला उत्तरकाशी उत्तराखंड

 

बरामदगी

1-1.235 किलो ग्राम अवैध चरस

2-01अदद इलेक्ट्रॉनिक तराजू

3-01 कार I-20 सफेद रंग रजिस्टर नम्बर UK10A4443

 

पुलिस टीम

1-उप निरीक्षक आशीष नेगी

2-उप निरीक्षक प्रदीप कुमार

3-का0721 महेन्द्र तोमर

4-का0699 दिनेश कुमार

ANTF

1-उप निरीक्षक रणजीत तोमर

2-हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार

3-हेड कांस्टेबल सुनील

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *